चित्रकूट में जिलाधिकारी शिवशरण अप्पा के निर्देश पर जिले में बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान शुरू किया गया है। खान निरीक्षक मंटू कुमार सिंह की अगुवाई में चलाए गए इस अभियान में ओवरलोड और बिना खन्ना रवन्ना के चल रहे 21 ट्रकों को पकड़ा गया है। इस कार्रवाई के बाद से ट्रक मालिकों में हड़कंप मचा है। यह कार्रवाई भरतकूप थाना क्षेत्र, पहाड़ी थाना और राजापुर थाना क्षेत्रों में की गई। जहां कुछ ट्रक ओवरलोड चलते पाए गए थे। सूचना मिलते ही खान निरीक्षक मौके पर पहुंचे और ट्रकों को बंद करा दिया। इसके बाद बिना रवन्ना के प्रयागराज की ओर जा रहे ट्रकों पर भी कार्रवाई की गई। अंडर लोड चलें
पुलिस लाइन के पास भी बिना खन्ना रवन्ना और ओवरलोड ट्रकों को रोका गया और चालानी कार्रवाई की गई। खान निरीक्षक मंटू कुमार सिंह ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। ट्रक चालकों को निर्देश दिया गया है कि वे अंडर लोड चलें और बिना खन्ना रवन्ना के न चलें, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। अब तक की कार्रवाई में लगभग 18 लाख रुपए की राजस्व वसूली की जा चुकी है।
