Drishyamindia

चित्रकूट में 10वीं की छात्रा ​​​​​​​के ऊपर गिरा फैन:गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, छात्र बोले- कई दिनों से गड़बड़ था

Advertisement

चित्रकूट के कर्वी में गंगा प्रसाद जन सेवा इंटर कॉलेज में सोमवार को 10वीं की छात्रा स्वाति के ऊपर अचानक पंखा गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना दोपहर 12 बजे की है, जब स्वाति क्लास रूम में पढ़ाई कर रही थी। स्वाति ने बताया कि पंखा कई दिनों से गिरने की स्थिति में था, लेकिन स्कूल प्रशासन ने इसे न बदलवाने की अनदेखी की। हादसे के तुरंत बाद शिक्षकों ने उसे आनन-फानन में सोनेपुर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। स्वाति के सिर पर गंभीर चोट आई है और उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
विद्यालय के अन्य छात्रों ने भी बताया कि इस पंखे की हालत खराब थी फिर भी इसे सही करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं कि आखिर ऐसी लापरवाही क्यों बरती गई। जो बच्चों की सुरक्षा के लिए खतरा साबित हो सकती है। इस हादसे ने विद्यालय में सुरक्षा उपायों की कमी को उजागर किया है। जिससे अभिभावकों और स्थानीय लोगों में आक्रोश है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े