सीतापुर में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत पुलिस अधीक्षक सीतापुर चक्रेश मिश्र के निर्देशन में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत जिले के सभी थानों की महिला सुरक्षा पुलिस टीमों ने अभियान चलाया। इसी चेकिंग एक दौरान सार्वजनिक स्थानों और स्कूलों कोचिंग पर बेवजह घूमने वाले संदिग्ध व्यक्तियों, मनचलों आदि को कड़ी चेतावनी देते हुए बच्चों, महिलाओं, बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। बच्चों, महिलाओं, बालिकाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिले के थाना महमूदाबाद टीम द्वारा फखरुद्दीन डिग्री कॉलेज, थाना रामपुरकलां टीम द्वारा प्राथमिक विद्यालय हीरापुर, थाना सिधौली टीम द्वारा ग्राम मुजफ्फरपुर व सरौली, थाना सकरन टीम द्वारा राममनोहर लोहिया इंटर कालेज थाना सकरन, थाना रेउसा टीम द्वारा कस्बा रेउसा के स्कूल मार्डन फ्यूचर अकादमी, थाना कोतवाली देहात टीम द्वारा ग्राम पंचायत कनवाखेड़ा में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। परिजनों को जरूर बताएं परेशानी
महिला हेल्प डेस्क और महिला चौकी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी ने बच्चों से गुडटच-बैडटच के विषय में चर्चा कर इस तरह की किसी भी समस्या के बारे में अपने अभिभावकों या पुलिस को अवश्य बताने के विषय में बताया। महिला हिंसा से संबंधित अन्य शिकायतों के निवारण हेतु वीमेन पावर लाइन (1090), पुलिस आपातकालीन सेवा (112), सीएम हेल्पलाइन नंबर (1076),चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर (1098) सहित जनसुनवाई पोर्टल, स्थानीय थाने की हेल्प डेस्क, राष्ट्रीय/राज्य महिला आयोग के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरूक किया गया।
