राजधानी के सरोजनीनगर परिसर में कई बैंकों ने ऋण मेला लगाकर 6 लोगों को 26 लाख रुपए लोन दिए। जिला प्रबंधक मनीष पाठक के निर्देश में बैंकों ने अपने – अपने स्टॉल लगाए थे। मेले में ग्राम पंचायतों के लाभार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उन्होंने संबंधित बैंक शाखाओं के प्रबंधकों से संपर्क कर लोन के लिए जरूरी प्रक्रिया पूरी की। UCO बैंक के भटगांव ब्रांच के प्रबंधक रविन्द्र प्रताप सिंह ने लाभार्थी शशिभाल को मत्स्य पालन के लिए 20 लाख रुपए का ‘इन प्रिंसिपल’ लोन स्वीकृत किया। यह राशि सहायक विकास अधिकारी दीपक चौधरी और शाखा प्रबंधक रविन्द्र सिंह द्वारा मौके पर दी गई। चंद्रवाल की बबली को 20,000 रुपए लोन पार्लर खोलने के लिए दिया गया। इस दौरान बैंकों के तिमाही प्रगति की समीक्षा की गई। इसमें एनआरएलएम, पीएम जीवन ज्योति योजना, स्वयं सहायता समूह, मुद्रा और एनपीएस वात्सल्य योजना जैसी विभिन्न योजनाओं की चर्चा की गई। बैठक में जिला उद्योग केंद्र के सहायक प्रबंधक केके पाण्डेय, सहायक विकास अधिकारी दीपक चौधरी और ब्लॉक मिशन प्रबंधक ज्योति मौर्य और पूनम वर्मा ने मौजूद रहे।
