Drishyamindia

जालौन में सास-बहू ने शोहदे को बीच सड़क पीटा:कहता था-फोन पर बात नहीं करोगी तो फांसी लगा लूंगा; बाल नोचकर लातों से मारा

Advertisement

जालौन में छेड़खानी से परेशान एक महिला ने बीच सड़क पर मनचले युवक की पिटाई कर दी। महिला ने अपनी सास को पूरी बात बताई फिर युवक को मिलने बुलाया। जिसके बाद दोनों सास-बहू ने मिलकर उसकी धुनाई की। महिला की सास ने आरोपी के बाल नोचे और उसे लातों से मारा। पीड़ित महिला का कहना है, आरोपी युवक उसे दिन-रात फोन करता है। मिलने बुलाता है, धमकाता है। कहता है कि बात नहीं करोगी तो घर आकर फांसी लगा लूंगा। घर से निकलते ही पीछा करने लगता था
घटना गुरुवार की उरई कोतवाली क्षेत्र के चुर्खी बाईपास स्थित मोहल्ला बघौरा की है। महिला ने बताया कि युवक पिछले कई महीनों से उसे फोन करके परेशान कर रहा था। वह अश्लील बातें और कमेंट्स करता था। वह जब भी घर से निकलती तो युवक पीछा करने लगता। युवक ने महिला का नंबर भी पता लगा लिया था। वह महिला को इतना फोन करता कि घर का काम करना तक मुश्किल हो गया। महिला को जब कुछ समझ नहीं आया तो उसने परेशान होकर यह बात अपनी सास को बताई। दोनों ने युवक को मिलने के लिए बुलाया। फिर बीच सड़क पर उसकी चप्पल, लात-घूंसों और थप्पड़ों से पिटाई की। पिटाई का वीडियो वायरल
युवक की पिटाई के दौरान वहां काफी लोग इकट्ठा हो गए। मारपीट का वीडियो बना लिया। महिला ने पुलिस को भी इसकी जानकारी दी। जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया। आरोपी युवक का नाम मनीष बताया जा रहा है। वो कोई काम नहीं करता। दिन भर मोहल्ले में घूमा करता है। 5 महीने से कर रहा था परेशान
महिला ने बताया कि पिछले 5 महीनों से युवक उसे अश्लील बातें करके परेशान कर रहा था। वह बार-बार मिलने का दबाव बना रहा था। न मिलने पर खुदकुशी करने की धमकी दे रहा था। इससे परेशान होकर महिला ने सास के साथ मिलकर सबक सिखाने का फैसला किया। पुलिस ने कही जांच की बात
मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि युवक के बारे में फोन पर शिकायत मिली। उसे हिरासत में ले लिया गया है। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल,आरोपी से पूछताछ कर जांच की जा रही है। ये खबर भी पढ़ें झांसी में डांडिया नाइट से मुस्लिम एंकर को निकाला, एंकर बोलीं- कलाकार की कोई जाति नहीं होती झांसी में डांडिया नाइट्स में मुस्लिम लेडी एंकर बुलाने पर हंगामा हो गया। पहले उन्हें गेट पर ही रोका गया। किसी तरह जब वह स्टेज पर पहुंची और प्रोग्राम होस्ट करने के लिए माइक थामा तो कनेक्शन बंद कर दिया गया। साउंड सिस्टम ऑफ करने के बाद गार्डन की लाइट भी काट दी गई। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े