Drishyamindia

जीजा ने साली की फर्जी आईडी बनाकर किया ब्लैकमेल:शारीरिक संबंध बनाने को किया मजबूर, युवती बोली- जमीन हड़पने के लिए बहन करवा रही हरकत

Advertisement

लखनऊ के हसनगंज थानाक्षेत्र में जमीन हड़पने की नियत से जीजा ने साली की फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाकर ब्लैकमेल किया। पीड़िता की फर्जी आईडी से उसके दोस्त के ग्रुप में फ्रेन्ड रिक्वेस्ट भेजी और अश्लील मेसेज भेजना शुरू कर दिया। मना करने पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। पुलिस मामला दर्ज करके जांच कर रही है। डालीगंज की रहने वाली युवती ने हसनगंज थाने में जीजा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। युवती का आरोप है कि उसकी बहन मदरसा बोर्ड में सहायक टीचर है। जो देवरिया में तैनात है। उसके पति युवती की इंस्टाग्राम पर आईडी बनाकर उसके दोस्तों को अश्लील मैसेज भेजकर ब्लैकमेल कर रहा है। बहन भी पूरी घटना में शामिल जब उसने ये बात अपनी बहन को बताई तो उसने पति से बात की लेकिन उसका भी कोई असर नहीं पड़ा। युवती को गुमराह करने के लिए जीजा ने बताया कि आईडी किसी और की है, बातचीत करके खत्म करवा दूंगा। इस युवती को अपनी बहन के संलिप्त होने का शक हुआ। युवती का आरोप है कि बहन और जीजा पिता की सारी संपत्ति हड़पने के लिए ऐसा कर रहे हैं। बोला- आईडी बनाने वाला मांग अश्लील फोटो पीड़िता का आरोप है उसके जीजा ने अकेला पाकर बोला कि जिस ने फर्जी आईडी बनाई है, वह बहुत दबंग व्यक्ति है। वो हमारी अश्लील फोटो और वीडियो मांग रहा है। साथ मिलकर ऐसी वीडियो बना लेते हैं। इसके बाद युवती का जीजा उससे शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करने लगा। इस पर उसने सारी घटना अपनी बीमार मां को बताई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े