Drishyamindia

जौनपुर में सर्राफा व्यवसायी पर जानलेवा हमले का मामला:गुत्थी सुलझाने के करीब पहुंची पुलिस, कॉल डिटेल से मिले अहम सुराग

Advertisement

जौनपुर के चन्दवक थाना क्षेत्र के बजरंगनगर कोइलारी मार्ग पर अइलिया गांव के पास बुधवार शाम चकरा गांव निवासी युवा सराफा व्यवसायी विक्रांत सेठ पर हुए जानलेवा हमले की गुत्थी सुलझाने के करीब पुलिस पहुंच गई है। व्यवसायी के मोबाइल से मिले कॉल डिटेल व चैट से पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस व्यवसायी के व्यवसाय से जुड़ी गतिविधियों, उनके लोगों से संबंधों व मिलने-जुलने वालों लोगों को ध्यान में रखते हुए जांच को आगे बढ़ा रही है। पुलिस बड़े भाई आशीष सेठ की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। दो तीन के अंदर घटना का पर्दाफाश करने का दावा किया है। बदमाश गोली मारकर हुआ था फरार गौरतलब हो कि चकरा गांव निवासी युवा सराफा व्यवसायी विक्रांत सेठ उर्फ भोलू (26) जिनकी कोइलारी बाजार में सर्राफा की दुकान है। बुधवार शाम 6 बजे दुकान से घर कार से आते समय कार में ही सवार अज्ञात बदमाश अइलिया गांव के पास गोली मारकर फरार हो गया था। गोली उसके बाईं आंख के पास से खोपड़ी में जा घुसीं। इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।हालत गंभीर बनी हुई है लेकिन खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस व्यवसायी के बड़े भाई आशीष की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस कॉल डिटेल और अन्य पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ा रही है।पुलिस को अहम सुराग हाथ लगा है। पुलिस दो तीन दिन के अंदर घटना का पर्दाफाश करने का दावा किया है। 2-3 दिन में मामले के खुलासे का दावा इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि सर्राफा व्यवसायी पर हुए जानलेवा हमले के मामले में काल डिटेल व अन्य पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ रही है। पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा है। दो तीन दिन के अंदर मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। व्यापार मंडल ने दिया एसपी सिटी को ज्ञापन युवा सराफा व्यवसायी विक्रांत सेठ पर बुधवार को हुए जानलेवा हमले से आक्रोशित व्यापार मंडल बजरंगनगर के व्यापारियों ने अध्यक्ष डॉ. नरसिंह बहादुर सिंह के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार वर्मा को थाना परिसर में ज्ञापन देकर घटना का पर्दाफाश करते हुए अपराधी को अतिशीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की।यदि ऐसा नहीं हुआ तो आंदोलन की चेतावनी दी।इस अवसर पर संजय सिंह,बबलू सिंह,श्याम सिंह, विकास सिंह, विनोद सेठ,राहुल सेठ,मनोहर सेठ,सख्तार अली सहित अन्य लोग उपस्थित थे। सोनार नरहरि समाज ने दिया ज्ञापन युवा व्यवसायी विक्रांत सेठ पर हुए हमले पर आक्रोश व्यक्त करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी व व्यापारियों की सुरक्षा की मांग करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार वर्मा को थाना परिसर में ज्ञापन सौंपा। कहा कि सराफा व्यवसायियों पर हमला तेज हो रहा है। इस अवसर पर सुरेंद्र सेठ, दिलीप सेठ,नारायण राही, आनंद सेठ,शुभम सेठ,सोनी सेठ सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े