हमीरपुर मुख्यालय के एक गुटखा व्यापरी के यहां बीते 24 घंटे पहले सेंट्रल जीएसटी टीम ने छापा मारा था, लेकिन तब से ही उस व्यापारी ने गोदाम का ताला तो नहीं खोला अलबत्ता घर में ताला लगा कर जरूर फरार हो गया है। लेकिन जीएसटी टीम जाने के बजाए वहीं डेरा डाले हुए है। इसी दौरान गोदाम पर आया गुटखे से भरे एक लोडर को टीम ने कोतवाली पुलिस के हवाले जरूर कर दिया। पूरा दिन गोदाम के आसपास मौजूद रही टीम मामला सदर कोतवाली में कालपी चौराहे का है। यहां गुटखा की एजेंसी का संचालन करने वाली एक महिला व्यापारी के गोदाम और घर में शुक्रवार यानी बीते दिन की सुबह एक साथ सेंट्रल जीएसटी टीम ने छापा मारा था। सुबह का वक्त होने की वजह से गोदाम बंद था। सारा दिन टीम गोदाम और घर के आसपास मौजूद रही, लेकिन न तो घर का दरवाजा खुला और न ही गोदाम का ताला खोलने कोई आया। अलबत्ता गोदाम पर गुटखा लेकर आया एक लोडर जरूर टीम के हत्थे चढ़ गया। जिसे टीम ने कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। अब 24 घंटे बीत जाने के बाद भी टीम गोदाम और घर के आसपास ही घूम रही है। पहले भी हो चुकी है छापेमारी जानकारी के अनुसार महिला व्यापारी ने खुद के लखनऊ होने की बात कहते हुए गोदाम का ताला नहीं खुलवाया। टीम उनके आने की प्रतीक्षा करती रही। एक टीम घर भी पहुंची। वहां भी कोई नहीं मिला। महिला कारोबारी के पास विभिन्न गुटखा और दूसरे उत्पादों की एजेंसियां हैं। कर चोरी को लेकर कई बार इनके यहां छापेमारी भी हुई है, जिसमें गड़बड़ियां पकड़ी गई हैं। शुक्रवार की सुबह लखनऊ से दो गाड़ियों से जीएसटी की टीमें गोदाम में छापेमारी को पहुंची थी। टीम व्यापारी के गोदाम और घर के ईद-गिर्द ही मौजूद है। अभी तक इस महिला व्यापारी की टीम को कोई लोकेशन नहीं मिली है और न ही परिवार का कोई व्यक्ति सामने आया है।
