Drishyamindia

टकटकी लगाए बैठी रही GST टीम…नहीं खुला दरवाजा:हमीरपुर में गुटखा व्यापारी के गोदाम और घर पर अधिकारियों ने डाला डेरा

Advertisement

हमीरपुर मुख्यालय के एक गुटखा व्यापरी के यहां बीते 24 घंटे पहले सेंट्रल जीएसटी टीम ने छापा मारा था, लेकिन तब से ही उस व्यापारी ने गोदाम का ताला तो नहीं खोला अलबत्ता घर में ताला लगा कर जरूर फरार हो गया है। लेकिन जीएसटी टीम जाने के बजाए वहीं डेरा डाले हुए है। इसी दौरान गोदाम पर आया गुटखे से भरे एक लोडर को टीम ने कोतवाली पुलिस के हवाले जरूर कर दिया। पूरा दिन गोदाम के आसपास मौजूद रही टीम मामला सदर कोतवाली में कालपी चौराहे का है। यहां गुटखा की एजेंसी का संचालन करने वाली एक महिला व्यापारी के गोदाम और घर में शुक्रवार यानी बीते दिन की सुबह एक साथ सेंट्रल जीएसटी टीम ने छापा मारा था। सुबह का वक्त होने की वजह से गोदाम बंद था। सारा दिन टीम गोदाम और घर के आसपास मौजूद रही, लेकिन न तो घर का दरवाजा खुला और न ही गोदाम का ताला खोलने कोई आया। अलबत्ता गोदाम पर गुटखा लेकर आया एक लोडर जरूर टीम के हत्थे चढ़ गया। जिसे टीम ने कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। अब 24 घंटे बीत जाने के बाद भी टीम गोदाम और घर के आसपास ही घूम रही है। पहले भी हो चुकी है छापेमारी जानकारी के अनुसार महिला व्यापारी ने खुद के लखनऊ होने की बात कहते हुए गोदाम का ताला नहीं खुलवाया। टीम उनके आने की प्रतीक्षा करती रही। एक टीम घर भी पहुंची। वहां भी कोई नहीं मिला। महिला कारोबारी के पास विभिन्न गुटखा और दूसरे उत्पादों की एजेंसियां हैं। कर चोरी को लेकर कई बार इनके यहां छापेमारी भी हुई है, जिसमें गड़बड़ियां पकड़ी गई हैं। शुक्रवार की सुबह लखनऊ से दो गाड़ियों से जीएसटी की टीमें गोदाम में छापेमारी को पहुंची थी। टीम व्यापारी के गोदाम और घर के ईद-गिर्द ही मौजूद है। अभी तक इस महिला व्यापारी की टीम को कोई लोकेशन नहीं मिली है और न ही परिवार का कोई व्यक्ति सामने आया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े