कानपुर देहात के थाना भोगनीपुर में तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान रहीशा (55) के रूप में हुई है। जो कानपुर नगर के नर्वल के पाली खुर्द गांव की निवासी थी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। रिश्तेदार के घर जा रही थी महिला कानपुर नगर के नर्वल निवासी रहीशा अपने देवर बाबू के साथ रिश्तेदारी में कालपी जा रही थी। वे भोगनीपुर ओवरब्रिज के नीचे पहुंचे, तभी पीछे से आए मिनी ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। टक्कर लगने से बाबू सड़क किनारे गिर गए, जबकि रहीशा बीच सड़क गिर गईं। चालक ट्रक छोड़कर फरार मिनी ट्रक का पहिया उनके ऊपर से गुजर गया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बाबू को गंभीर चोट आई है, लेकिन उनकी जान बच गई। घटना के बाद चालक मिनी ट्रक छोड़कर फरार हो गया। वहीं सूचना मिलते ही भोगनीपुर इंस्पेक्टर क्राइम, जीतेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और शव को सीएचसी पुखरायां भिजवाया। पुलिस ने मिनी ट्रक को कब्जे में ले लिया है। भोगनीपुर इंस्पेक्टर क्राइम, जीतेंद्र कुमार ने बताया कि फरार चालक के खिलाफ तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
