बुलंदशहर के गांव नंगला कटक निवासी प्रसिद्ध चित्रकार डा. दुर्जन सिंह राणा को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य ललित कला अकादमी का सदस्य मनोनीत किया गया है। यह घोषणा अकादमी के अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार विश्वकर्मा द्वारा भेजे गए प्रस्ताव के बाद अकादमी की निदेशक डॉ. श्रद्धा शुक्ला ने पत्र जारी कर की। डा. राणा को मिले इस सम्मान से कला जगत में हर्ष का माहौल है, और चित्रकारों ने उन्हें बधाई प्रेषित की है। डा. दुर्जन सिंह राणा कला प्रदर्शनीयों, कार्यशालाओं और लेखन के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय रहे हैं। वर्तमान में, वे पब्लिक इंटर कॉलेज जौलीगढ़, बुलंदशहर में कला शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं और क्रिएटिव आर्टिस्ट सोसाइटी उ.प्र. के अध्यक्ष हैं। उनका उद्देश्य संघर्षशील चित्रकारों के उन्नयन एवं विकास के लिए मंच प्रदान करना है। डा. राणा को कला के क्षेत्र में कई पुरस्कारों और सम्मानों से नवाजा जा चुका है, जिनमें वर्ष 2012 में जापान सरकार द्वारा प्रदान किया गया प्रथम पुरस्कार, वर्ष 2016 में ब्रह्माकुमारी आश्रम माउंट आबू द्वारा दिया गया द्वितीय पुरस्कार, और वर्ष 2022 में राज्य ललित कला अकादमी का क्षेत्रीय पुरस्कार शामिल हैं। हाल ही में, डा. राणा ने राज्य ललित कला अकादमी की त्रैमासिक पत्रिका का सफल संपादन भी किया है, जिसकी प्रतियाँ देश भर के संग्रहालयों में संग्रहित हैं।
