औरैया में एक सड़क हादसे में स्कूटी पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांचते ही एक युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घायलों को बेहतर इलाज के लिए कानपुर रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, कानपुर देहात के 3 युवक स्कूटी पर वृंदावन घूमने गए थे। लौटते समय शुक्रवार देर रात नेशनल हाईवे पर उनका स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को 50 शैया जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां सत्यम सचान (22) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल गोलू और उपेंद्र को बेहतर इलाज के लिए कानपुर रेफर कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी भूपेंद्र राठी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और घायलों का इलाज जारी है। तीनों युवक स्कूटी पर ट्रिपल राइडिंग कर रहे थे। परिजनों को सूचित कर दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
डिवाइडर से टकराई स्कूटी, एक की मौत, 2 घायल:औरैया में हादसा, कानपुर के रहने वाले थे, वृंदावन दर्शन कर लौट रहे थे
