आईआईटी कानपुर की वुमन एसोसिएशन की ओर से सोमवार को नवरात्रि उत्सव के अंतर्गत डांडिया नाइट का आयोजन किया गया। ये कार्यक्रम मां दुर्गा की दिव्य शक्ति के सम्मान के लिए समर्पित था। इस कार्यक्रम का उद्घाटन आईआईटी कानपुर की वुमन एसोसिएशन की संरक्षक रचना अग्रवाल ने मां दुर्गा की पूजा अर्चना और पुष्पांजलि के साथ किया। 200 से अधिक लोग हुए शामिल इस रंगारंग कार्यक्रम में 200 से ज़्यादा महिलाओं ने रंग-बिरंगे लहंगे और चुनरी पहनकर डांडिया और गरबा का प्रदर्शन किया, जो असीम ऊर्जा और खुशी के साथ नाच रही थीं। कैंपस के बच्चों ने भी मां दुर्गा की विजय के प्रतीक के रूप में नृत्यनाटिका का मंचन करके बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रदर्शन किया। प्रदर्शन ने किया सभी को मंत्रमुग्ध इस उत्सव के माहौल के साथ-साथ नर्तकों की मंडलियों के लुभावने प्रदर्शन ने परिसर के लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके साथ ही उपस्थित लोगों ने विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट बहु-व्यंजनों का भी लुत्फ भी उठाया, जिससे शाम का माहौल और भी खुशनुमा हो गया। टीम की सराहना की गई आईआईटी कानपुर की वुमन एसोसिएशन की सचिव गीता शर्मा ने संस्थान के अधिकारियों को उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए लगन से काम करने वाली टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि हम सभी को टीम भावना के साथ काम करते हुए आगे बढ़ना चाहिए।