Drishyamindia

त्योहारी सीजन में लखनऊ आवाजाही करने वाली ट्रेन प्रभावित:बदला गया प्लेटफार्म, 27 अक्टूबर तक 20 ट्रेनों के संचालन पर पड़ा असर

Advertisement

त्योहारी सीजन में ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को कंफर्म टिकट के लिए इंतजार करना पड़ रहा है, जबकि लखनऊ से आवाजाही करने वाली कई ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हो रहा है। चंढ़ीगढ़ स्टेशन पर ट्रैफिक ब्लाक लिए जाने के कारण लखनऊ मंडल से आवाजाही करने वाली 20 ट्रेन 27 अक्टूबर तक प्रभावित हुई हैं। उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी का कहना है कि इस दौरान ट्रेनों के रूट बदलने के साथ में उनके समय में भी बदलाव किया गया है। ट्रेन के रूट में किया गया बदलाव बदले हुए प्लेटफार्म से चलाई जाएगी ट्रेन इन स्टेशनों पर नहीं रूकेंगी ट्रेन गोरखपुर- गोंडा रेलखंड स्थित डोमिनगढ़-जगतबेला के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग के काम के चलते ट्रेनों का ठहराव रद्द कर दिया गया है। वाराणसी सिटी से 19 से 27 अक्तूबर तक चलने वाली 15007 वाराणसी सिटी लखनऊ जं. कृषक एक्सप्रेस, लखनऊ जं. से 19 से 26 अक्तूबर तक चलने वाली 15008 लखनऊ जं. वाराणसी सिटी एक्सप्रेस का डोमिनगढ़ स्टेशन पर और बरौनी से 19 से 26 अक्तूबर तक चलने वाली 15203 बरौनी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस का जगतबेला स्टेशन पर नहीं रुकेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े