Drishyamindia

त्योहार पर कच्ची शराब बनाने का रोजगार जोरों पर:पुलिस और आबकारी ने चलाया अभियान, 6 कुंतल लहन किया नष्ट; दो गिरफ्तार

Advertisement

फतेहपुर जिले में दीपावली के अवसर पर अवैध कच्ची शराब के निर्माण की रोकथाम के लिए पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त अभियान चलाया है। पुलिस अधीक्षक धवल के निर्देश पर हठगांव थाना क्षेत्र के आलेमऊ गांव में छापेमारी के दौरान जंगल और कुछ घरों में सर्च ऑपरेशन किया गया। इस दौरान तीन प्लास्टिक के ड्रमों में भारी मात्रा में कच्ची शराब और 6 कुंतल लहन बरामद किया गया, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। थाना प्रभारी वृंदावन राय ने बताया कि त्योहार के दौरान अवैध कच्ची शराब के निर्माण की सूचना पर कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान 60 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई और इस मामले में रज्जन पासवान (28) और हरछठी पासवान (33) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। दोनों अभियुक्तों पर पहले से भी दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। इस अभियान में कच्ची शराब बनाने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है, हालांकि इस अवैध कारोबार में महिलाओं की भी भागीदारी होती है। जिले के कई गांवों में, खासकर बिंदकी तहसील के कुछ इलाकों में, कच्ची शराब का निर्माण बड़े पैमाने पर होता है। 7 साल पहले गाजीपुर थाना क्षेत्र में मिलावटी शराब के सेवन से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके बावजूद, अक्सर पुलिस कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर शांत हो जाती है, जिससे यह अवैध धंधा बदस्तूर जारी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े