Drishyamindia

दराती लेकर खेत में सीडीओ ने काटा धान, VIDEO:किसानों से की पराली न जलाने की अपील, सीसीई एग्री एप के जरिए क्रॉप कटिंग कराई

Advertisement

लखीमपुर खीरी में धान की उत्पादकता की जांच के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार का एक अनोखा रूप देखने को मिला। उन्होंने किसानों के साथ मिलकर खेत में धान काटा और पराली न जलाने की किसानों से अपील भी की। सीडीओ अभिषेक कुमार तहसील सदर की ग्राम पंचायत अगरा में अपनी टीम के साथ धान की फसल की उत्पादकता की जांच करने पहुंचे थे। जब उन्होंने खेत में किसानों को फसल काटते देखा, तो खुद भी दराती लेकर धान की कटाई में जुट गए। इस अनोखी घटना का वीडियो अफसरों ने बना लिया, जो थोड़ी ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सीडीओ ने किसानों से बातचीत करते हुए खेती में आने वाली समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान उनकी टीम ने फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़ों को जुटाने के लिए धान की कटाई की स्थिति का जायजा लिया। सीडीओ ने किसान राजेंद्र कुमार के खेत में 43.3 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के समबाहु त्रिभुज का प्लॉट बनवाकर सीसीई एग्री एप के माध्यम से क्रॉप कटिंग कराई। फसल काटने के बाद धान की तौल कराई गई, जिसमें कुल 21.44 किलोग्राम धान प्राप्त हुआ। इस दिलचस्प घटना ने न केवल किसानों को प्रोत्साहित किया, बल्कि विकास अधिकारियों और किसानों के बीच एक मजबूत संबंध स्थापित करने का भी काम किया। देखें फोटो…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े