वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर शनिवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक गंगा में डूबने लगा।वहां मौजूद उनके परिवार के लोगों ने बचाओ बचाओ की आवाज लगाने लगे। डूब रहे व्यक्ति को बचाने के लिए जल पुलिस के दो सिपाहियों ने तुरंत गंगा में छलांग लगा दी। दो सिपाहियों ने गंगा में लगाया छलांग जलपुलिस प्रभारी मिथलेश यादव ने बताया – छत्तीसगढ़ के दुर्ग जनपद के रहने वाले अजय कुमार राय शनिवार को परिवार के साथ सुबह दशाश्वमेध घाट पर गंगा मे स्नान करने पहुंचे। स्नान के दौरान गहरे पानी में जाने से डूबने लगे। शोर मचाने पर मौके पर जल पुलिस के सिपाही कुमार गौरव और रवि मौर्या ने तुरंत छलांग लगा कर अजय को डूबने से बचा लिया। पूरा परिवार जल पुलिस के सिपाहियों को धन्यवाद दे रहा था। बैरिकेडिंग की नहीं है व्यवस्था बताया जा रहा है कि इस समय दशाश्वमेध घाट पर बांस की बैरिकेटिंग नहीं लगाई गई है। साथ ही सीढ़ियों पर काई जमने के कारण अक्सर लोग फिसल जाते हैं। इससे दुघटना की भी संभावना बनी रहती है। जल पुलिस प्रभारी ने बताया कि लगातार श्रद्धालुओं को सतर्क किया जाता है कि गहरे पानी में न जा सके।
