मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बृहस्पतिवार देर रात एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में एक नर तेंदुए की मौत हो गई। काशी टोल प्लाजा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से हुए इस हादसे की सूचना टोल कर्मचारियों ने वन विभाग को दी। रेंज अधिकारी रिठानी मदनलाल सिंह और रवि राणा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वन विभाग की इन्वेस्टिगेशन टीम घटना की जांच में जुटी हुई है और हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है। रेंज अधिकारी रवि राणा के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह माना जा रहा है कि तेंदुआ संभवतः सड़क पार करने के दौरान किसी वाहन की चपेट में आ गया। हालांकि, सटीक कारणों का पता सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद ही चल पाएगा। इस घटना में एक गंभीर पहलू यह भी सामने आया है कि टोल कर्मचारियों का आरोप है कि जब उन्होंने वन विभाग को सूचना दी, तो शुरुआत में अधिकारियों ने इसे अफवाह मानकर गंभीरता से नहीं लिया। कर्मचारियों का कहना है कि अगर वन विभाग की टीम समय पर पहुंचकर तेंदुए का उपचार करती, तो शायद उसकी जान बचाई जा सकती थी।
