आगरा में हर घर से कचरा नहीं उठ पा रहा है। सिर्फ 15% घरों से ही कचरा उठ पा रहा है। जबकि दिवाली के अवसर पर शहरभर में 300 मीट्रिक टन कचरा अतिरक्त निकल रहा है। मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने घर-घर से कचरा उठाने का काम कर रही कंपनी को एक महीने का समय दिया है। इसके बाद कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की चेतावनी दी है।
60 हजार घरों से ही स्कैनिंग डाटा मिला
साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत 4 लाख घरों में रेडियो फ़्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) स्कैनर लगाए गए हैं। इनमें से सिर्फ 60 हजार घरों से ही स्कैनिंग डाटा मिल रहा है। यानि बाकी घरों से कचरा नहीं उठाया जा रहा है।
कंपनी को चेतावनी दी
शहर से डोर-टू-डोर कचरा उठाने का काम कर रही कंपनी को मंडलायुक्त ने एक महीने का समय दिया है। कहा है कि RFID का डाटा 100% मिल जाना चाहिए। इस समय सीमा में यदि कंपनी ने 100% डाटा उपलब्ध नहीं कराया तो उसे ब्लैक लिस्टेट कर दिया जाएगा।
दिवाली पर बढ़ा कचरा
सामान्यतौर पर शहर में प्रति दिन 750 मीट्रिक टन कूड़ा निकलता है। दिवाली के अवसर पर घरों और दुकानों में साफ-सफाई का काम चल रहा है। ऐसे में लगभग 300 मीट्रिक टन कचरा अतिरिक्त निकल रहा है।
कूड़े के ढेर लगे
नगर निगम के कर्मचारी समय पर कूड़ा नहीं उठा पा रहे हैं। इसकी वजह से जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हैं।
