बरेली के श्यामगंज स्थित श्री शिरडी साई सर्बदेब मंदिर को दीपावली से पहले सजाया गया है। सोमवार रात में कार्तिक मास कृष्णपक्ष की ग्यारस रमा एकादशी को बाबा श्याम का दिव्य अद्भुत अलौकिक श्रंगार किया गया। पंडित सुशील पाठक ने बताया कि बाबा श्याम की श्रंगार सेवा मंदिर की तरफ से रात में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंदिर के महंत पंडित सुशील कुमार पाठक ने बताया कि बाबा की भक्ति करने से बड़ी से बड़ी परेशानियां दूर हो जाती हैं। इनके दरबार में आकर असीम शांति की अनुभूति होती है। इसके बाद श्याम गुणगान प्रत्येक एकादशी को मंदिर मे श्याम गुणगान किया जाता है। मंदिर को बहुत अच्छे से सजाया गया। रात तक भक्त रहे मौजूद बाबा श्याम का गुणगान साेमवार रात तक चला। चला जिसमें भक्तो ने झूम झूम नाच-नाच कर श्याम गुणगान का आनंद लिया। कार्यक्रम में श्याम भक्तों ने श्याम गुणगान का आनंद लिया। भजन गायक संजीव चौहान, राम कुमार सिंह, अभिराज सिंह, सोनल चंचल ने इस तरह से बाबा श्याम का गुणगान किया। भक्तों को नाचने को मजबूर कर दिया। पंडित सुशील पाठक ने दीपावली का महत्व बताया। यह रहे मौजूद कार्यक्रम में संजय आयलानी, अनुपम, सबिता अग्रवाल, अनूप, भावना अग्रवाल, अंकुर गुप्ता, गीता सक्सेना, बेनीराम प्रजापति, गुरमंगत सिंह, रामबहादुर प्रजापति, इंद्रेश, शिवांगी, नीरज अग्रवाल, शोभित श्रीवास्तव, दीपक कुमार, अंकुश अग्रवाल, सविता, राजेन्द्र अरोरा, मीनू अरोरा, निक्कू सिंह, प्रतिमा सिंह, निक्कु, जगमोहन प्रजापति, काजल, कोमल, महेंद्र, अनुशील पाठक और अन्य रहे।
