दीपावली के धूम धड़ाके में जरा सी लापरवाही बड़ी घटना का सबब बन जाती है। इस लिए आतिशबाजी करते समय सावधानी अति आवश्यक है। बलिया के मुख्य अग्निशमन अधिकारी धीरेन्द्र यादव ने बताया कि पटाखे को कभी हाथ में पकड़कर,दीये या लौ में लगाकर या फेंककर बजाने की कोशिश न करें। सघन आबादी में आतीशबाजी न करें। बताया कि भीड़ में आतिशबाज़ी न करें। जरा सा वो कोण बदलने पर वो सीधे पब्लिक में चली जाती है, अनियंत्रित होती है। घर में आतिशबाज़ी चलाते समय अपने गार्जियन का साथ एवं सहयोग लें। गार्जियन हमेशा मौजूद रहें, बच्चों को मुक्त रूप से आतिशबाजी न दे दी जाय। पटाकों की दुकानों के लिए क्या कैटेरिया तय किया गया है के सवाल पर सीएफओ ने कहा कि पटाकों की जो दुकानें लगती है। सिटी मजिस्ट्रेट के द्वारा स्थान निर्धारित किया गया है। अग्निशमन व्यवस्था के रूप में मेरी एक फास्ट सर्विस यूनिट,एक हेड,एक दरोगा,एक ड्राइवर और चार सिपाही हमेशा वहां मौजूद रहेंगे। कहा कि हर दुकानों पर बालू,पानी,फायर बकेट आदि की व्यवस्था रखने के लिए निर्देशित किया गया है। दुकानें लगने से पहले मेरे द्वारा ब्रीफ किया जायेगा और दुकानें लगने के बाद भी ब्रीफ किया जायेगा।
