मुरादाबाद में बारात के बीच घुसी कार ने एक बाराती को टक्कर मार दी। जिसके बाद भड़के बारातियों ने कार चला रहे युवक को कार से खींचकर पीटना शुरू कर दिया। कार के शीशे भी तोड़ डाले। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चला रहे युवक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर अपनी हिरासत में लिया है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार भी कब्जे में ली है।
इंस्पेक्टर मझोला मोहित चौधरी का कहना है कि गुरुवार रात करीब 10 बजे दिल्ली रोड पर टिमिट इंस्टीट्यूट के सामने एक बारात सड़क पर चढ़ रही थी। इसी दौरान एक कार सड़क पर गुजर रही थी। कार की चपेट में एक बाराती आ गया। जिस पर बाराती भड़क गए।
हालांकि बारातियों ने बुरा भला कहने के बाद कार चालक को जाने दिया। लेकिन कुछ कदम आगे बढ़ते ही युवक ने एक अन्य व्यक्ति को टक्कर मार दी। इस बार भड़के बारातियों ने युवक को कार से खींच लिया और पीटना शुरू कर दिया। युवक को जमकर पीटने के बाद भीड़ ने उसकी कार में भी तोड़फोड़ कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर अपनी हिरासत में ले लिया। क्षतिग्रस्त कार को भी पुलिस ने थाने पर ले जाकर खड़ा किया है।
दूल्हे-बारातियों ने युवक को कार से खींचकर पीटा..VIDEO:मुरादाबाद में नशे में धुत्त युवक ने बारात में घुसाई कार; बोला-ये तो बताओ हुआ क्या है
