Drishyamindia

देवरिया में स्कूल से लौट रही छात्राओं से छेड़छाड़:नाबालिग आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया बाल सुधार गृह

Advertisement

देवरिया में छात्राओं से छेड़खानी के मामले में फरार चल रहे तीसरे आरोपी को पुलिस ने तरकुलवा थाना क्षेत्र के कंचनपुर चौराहे से सोमवार की सुबह दबोच लिया। उसको न्यायालय में पेश किया गया। जहां से नाबालिग होने के चलते कोर्ट ने उसे बाल सुधार गृह भेज दिया। रविवार की रात दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। इस दौरान दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी थी। पुलिस टीमें छेड़खानी के चौथे आरोपी की तलाश में जुटी हैं। क्या है पूरा मामला तरकुलवा थाना क्षेत्र के सिसवा नारायणपुर गांव के नजदीक 4 अक्टूबर को परीक्षा देकर घर लौट रही आठवीं की छात्राओं से बाइक सवार चार युवकों ने छेड़खानी की थी। सोशल मीडिया में यह घटना वायरल होने पर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 5 टीमें गठित की थी। रविवार की रात तरकुलवा थाना क्षेत्र के सिरसिया गोठा गांव के निकट पुलिस की छेड़खानी में शामिल धीरज पटेल (25 वर्ष) राधा किशुन निवासी बंजरिया टोला बैकुंठपुर थाना तरकुलवा और इसी गांव के रहने वाले रितिक यादव (22 वर्ष) पुत्र दीनानाथ के साथ मुठभेड़ हो गई। इस घटना में धीरज पटेल के बाएं पैर में और रितिक यादव के दाहिने पैर में गोली लगी है। दोनों बदमाशों का महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। उनके पास से तमंचा भी बरामद हुआ। छेड़खानी में शामिल तीसरे अभियुक्त को पुलिस ने सोमवार को कंचनपुर चौराहे के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी 11वीं का छात्र नाबालिग है। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया। जहां से नाबालिग के चलते कोर्ट ने उसे बाल सुधार गृह भेज दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े