Drishyamindia

धनतरेस और दीपावाली के मद्देनजर ट्रैफिक विभाग ने की तैयारी:अनाधिकृत पार्किंग पर होगी कार्रवाई, रूट डायवर्जन भी लागू

Advertisement

अम्बेडकरनगर में दुकानों के सामने बेतरतीब तरीके से वाहन पार्क करने वालों के खिलाफ अब ट्रैफिक पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। साथ ही इसके लिए दुकानदारों को भी जागरूक किया जाएगा। वहीं धनतेरस और दिवाली के मद्देनजर रूट डायवर्जन भी जारी किया जाएगा। दुकानों क़े सामने सड़क पर बेतरतीब ढंग से वाहन मालिक वाहन खड़ा कर देते हैं। जिससे शहर में जगह जगह जाम लग जाती है। इससे लोगों को परेशानी होती है। वहीं अब परिवाहन विभाग सड़क पर अनाधिकृत तरीके से वाहन खड़ा करने वालों पर कार्रवाई करेगा और इसके लिए दुकानदारों को भी जागरूक करेगा। धनतेरस और दीपावली के दौरान यातायात व्यवस्था सुगम रहे, इसके लिए जरूरी इंतजाम शुरू कर दिए हैं। शहर को जाम से बचाने के लिए फव्वारा तिराहे से चौक की तरफ के मार्ग को धनतेरस से पहले पूरी तरह सील कर दिया जाएगा। इस मार्ग पर केवल दो पहिया वाहन को जाने की अनुमति होगी। वही चार पहिया व ई-रिक्शा से आने वाले लोगों को तिराहे पर रोक दिया जाएगा। यातायात प्रभारी जयबहादुर यादव ने बताया कि पर्व के समय पर अगर भीड़ बढ़ी तो डायवर्जन व्यवस्था लागू की जाएगी। शहर में किसी बड़े वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। आजमगढ़, जौनपुर, बस्ती व सुल्तानपुर से आने वाले वाहनों को बाईपास से भेजा जाएगा। वहीं, अयोध्या की तरफ से आने वाले वाहन अन्नावां बाजार से श्रवणक्षेत्र होते हुए आगे बढ़ेंगे। ई-रिक्शा चालकों के रूट को भी दो भागों में बांट दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े