दीपोत्सव के शुरुआत धनतेरस के साथ हो गई है। इसके लिए सराफा बाजार पूरी तरह से तैयार है। धनतेरस के लिए लोगों ने पहले से ज्वेलरी पसंद कर ली। आज शगुन के लिए शोरूम पर खरीदारी होगी। ग्राहकों की भीड़ के चलते सुबह से ही ज्वेलरी शोरूम खुल गए हैं। करीब 300 करोड़ रुपए का कारोबार होने का अनुमान है।
धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है। ऐसे में शहर के छोटे से लेकर बडे़ शोरूम पर भीड़ उमड़ेगी। भीड़ को देखते हुए ज्वेलरी शोरूम संचालकों ने सुबह 8 बजे से डिलीवरी देने की व्यवस्था की है।
सोने चांदी के सिक्के के साथ मूर्तियां और बर्तन शगुन के तौर पर ख्ररीदे जाते हैं। इसके अलावा धनतेरस पर ही शादी वाले घरों में आभूषणों की खरीदारी की शुरूआत हो जाएगी। बाजार में सोने का भाव भी पिछले साल से ज्यादा है, लेकिन इसका बाजार में कोई खास असर नहीं दिख रहा है। दाम बढ़ने के बाद भी सोने की चमक बरकरार है।
एमजी रोड स्थित तनिष्क ज्वेलर्स के अनुराग बंसल का कहना है कि लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि सोने खरीदना घाटे का सौदा नहीं है। पिछले साल भी धनतेरस पर सोने के भाव ज्यादा थे, ऐसे में जिन लोगों ने तब सोना खरीदा था, आज उन्हें फायदा ही होगा। ऐसे में सोने के भाव का बाजार पर कोई असर नहीं है। ग्राहक अच्छी खरीदारी कर रहा है। ग्राहकों की पसंद को देखते हुए इस बार नया कलेक्शन आया है। करीब 300 करोड़ रुपए के कारोबार की उम्मीद
धनतेरस पर सराफा बाजार में सबसे ज्यादा चमक है। आगरा सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने बताया कि दीपावली से पहले बाजार में सोने-चांदी के आभूषण की अच्छी डिमांड है। उम्मीद है कि आगरा में करीब 300 करोड़ रुपए का कारोबार रहेगा।
