Drishyamindia

नदी पर घूमने आए लोगों पर जंगली जानवर का अटैक:बरेली के नवाबगंज में ग्रामीण ने पानी में कूदकर बचाई अपनी जान

Advertisement

बरेली के नवाबगंज में नदी पर घूमने के लिए गए तीन ग्रामीणों पर अचानक जंगली जानवर ने हमला कर दिया। इस घटना में दो ग्रामीण घायल हो गए। जबकि एक ग्रामीण ने नदी में कूदकर अपनी जान बचाई। इस घटना के बाद से गांव में हड़कंप मच गया। वहीं परिजनों ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। थाना हाफिजगंज क्षेत्र के गांव नरई नाउआ निवासी लालता प्रसाद पुत्र सुखलाल और गांव के ही माखनलाल और विशपाल के साथ सुबह के समय नदी पर टहलने के लिए गए थे। तभी अचानक जंगली जानवर आ गया। उसने हमलाकर लालता प्रसाद और विशपाल पर हमला कर दिया। जिसमें दोनों लोग घायल हो गए। वहीं माखन लाल ने जानवर के हमले से बचने के लिए नदी में कूद कर अपनी जान बचाई। लालता प्रसाद के दोनों हाथों में चोट आई। परिवार वालों ने लालता प्रसाद को हाफिजगंज के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। उसके बाद डॉक्टर ने लालता प्रसाद को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिवार वालों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े