Drishyamindia

नवमी पर दुर्गा पंडालों में भक्तों ने की महाआरती:फतेहपुर में हवन-पूजन कर खोला व्रत, जगह-जगह हुआ भंडारे का आयोजन

Advertisement

नवरात्रि के पावन पर्व के अंतिम दिन नवमी पर फतेहपुर जिले में आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला। मां दुर्गा के भक्तों ने घरों और दुर्गा पंडालों में कन्या भोज, हवन और पूजन कर भंडारे का आयोजन किया। दोपहर बाद जैसे ही दुर्गा पंडालों में भंडारे का शुभारंभ हुआ, भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी, जो देर रात तक चलती रही। शहर के प्रसिद्ध शादीपुर नाका स्थित दुर्गा पंडाल में हजारों भक्त मां के दर्शन करने पहुंचे और महाआरती में शामिल होकर माता रानी का आशीर्वाद लिया। भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था, सबकी जुबां पर एक ही प्रार्थना थी— “माता रानी, अगले साल फिर पधारना।” भक्तों की आस्था का उत्सव रजनी साहू, कमला देवी, सोनम और प्रीति जैसी भक्तों ने महाआरती के बाद बताया कि नवमी के अंतिम दिन मां दुर्गा की आराधना कर उन्हें अगले वर्ष फिर से आने की कामना की गई है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं में अपार उत्साह और भक्ति की लहर साफ देखने को मिली। ग्रामीण क्षेत्रों में भी जोश नवमी और दशहरे के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी भक्ति का माहौल छाया रहा। रात भर चले जागरण में बाहर से आए कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं, और भक्तों ने भक्ति गीतों पर झूमते हुए कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। सुरक्षा में प्रशासन सख्त नवमी और दशहरा पर्व को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि शहर के हर दुर्गा पंडाल के आसपास पुलिस बल तैनात किया गया है। एसडीएम और सीओ लगातार निरीक्षण कर रहे हैं, जबकि कुछ जगहों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस और पीएसी के जवान मुस्तैद हैं, साथ ही कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरों के जरिए हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। फोटो देखें…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े