कानपुर के चकेरी मंगला बिहार से नाबालिग को इंजेक्शन लगाकर रेप करने वाले कथित जिम ट्रेनर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी एक कारोबारी का बेटा है। उसके खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज है। हाईकोर्ट ने आरोपी की गिरफ्तारी न होने के कारण नाराजगी जताई थी। पुलिस कमिश्नर को मामले में व्यक्तिगत शपथपत्र देने के आदेश दिए थे। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने एक साल सात महीने तेरह दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है। फरवरी 2021 में हुई थी मुलाकात पीड़िता ने फजलगंज थाने में 15 मार्च 2024 को एफआईआर दर्ज कराई थी। शिकायती पत्र में बताया- मैंने फरवरी 2021 में एचएच जिम फजलगंज में ज्वाइन किया गया था। उस समय मेरी उम्र 17 साल थी। फिजिकल ट्रेनिंग के दौरान मंगला विहार प्रथम, न्यू पीएसी लाइन के रहने वाले अर्जुन सिंह से मुलाकात हुई थी। फिजिकल ट्रेनिंग के बहाने उसने नाबालिग को प्रोटीन पाउडर आदि खाने की सलाह देने लगा। अर्जुन सिंह ने हिप्नोटाइज किया और इंजेक्शन लगाने लगा। इसके बाद वह मुझे जिम से लाने ले जाने लगा। दोनों साथ में घूमने फिरने जाने लगे थे। धोखे से अर्जुन सिंह ने अपने मोबाइल से मेरी अश्लील फोटो खींच ली। आरोपी पहले से शादीशुदा और दो बच्चों का बाप है पीड़िता ने अपने शिकायती पत्र में आगे बताया- अर्जुन सिंह पहले से शादीशुदा और दो बच्चों का बाप है। उसने परिवार को छोड़ रखा था। उसने मरती अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी। ब्लैकमेल कर मेरा रेप किया। अर्जुन ने जेके एन्क्लेव किदवई में एक फ्लैट ले रखा था। वहां पर मुझे बंधक बनाकर रखा था। उसने फ्रॉड करके मेरे साथ शादी करने के फर्जी दस्तावेज बना लिए थे। हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था स्टे ऑर्डर यह मामला हाईकोर्ट तक गया। जिसमें आरोपी ने अरेस्ट स्टे ले रखा था। सुनवाई आगे बढ़ी तो कोर्ट ने उसे रेगुलर बेल कराने का आदेश देकर याचिका खारिज कर दी थी। वहीं निचली अदालत से आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट पहले से जारी था। पुलिस उसे तलाश कर ही रही थी। तभी पीड़िता की तरफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई। हाईकोर्ट में केस की पैरवी एडवोकेट अनुराग सिंह ने की। जिसमें कोर्ट ने 24 अक्टूबर को कानपुर पुलिस कमिश्नर को व्यक्तिगत शपथपत्र दाखिल करने के आदेश दिए। जिसमें कोर्ट ने उनसे यह जवाब मांगा कि आरोपी अर्जुन सिंह को अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है। फजलगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार पुलिस कमिश्नर को हाईकोर्ट के आदेश मिलने के बाद फजलगंज पुलिस एक्शन में आई। पुलिस ने आरोपी के मिलने वालों के फोन सर्विलांस पर ले रखे थे। लोकेशन और बातचीत के आधार पर फजलगंज पुलिस ने मंगला विहार चकेरी में छापेमारी की और आरोपी अर्जुन सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से पुलिस ने दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
