गाजियाबाद की ट्रांस हिंडन जोन की कौशांबी पुलिस ने नाम बदलकर हिंदू महिला से शादी करने के आरोपी को तेलंगाना से गिरफ्तार किया है। शादी के बाद आरोपी और उसके परिवार ने हिंदू महिला का धर्म परिवर्तन करने का प्रयास किया। महिला के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट जान से मारने की धमकी दी। साथ ही उसका जबरन गर्भपात करवाया था। इस मामले में आरोपी के तीन भाई और मां को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। गाजियाबाद में एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया की गाजियाबाद पुलिस ने थाना अट्टापुर हैदराबाद तेलंगाना से उस्मान खान को गिरफ्तार किया है। हिंदू धर्म की एक महिला ने 19 सितंबर को थाना कौशांबी में एक मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमें उस महिला ने आरोप लगाया था कि उस्मान खान उस से धोखे से आयुष्मान नाम से मिला और शादी की। शादी करने के बाद उस्मान खान और उसके परिवार ने महिला को जबरदस्ती हिंदू धर्म से मुस्लिम धर्म में परिवर्तन करने का दबाव बनाया। महिला जब इस बात का विरोध करती तो महिला के साथ मारपीट की जाती, जान से मारने की धमकी दी जाती और साथ ही जबरन उसका गर्भपात करा दिया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपीय उस्मान खान पुत्र सलीम खान मुख्य रूप से दिल्ली के प्रहलादपुर का रहने वाला है। लेकिन फिलहाल वह मकान नंबर 203 खय्याम नगर थाना अट्ठापुर साइबराबाद हैदराबाद तेलंगाना रह रहा था। पीड़ित महिला ने पूरे परिवार पर यह सभी आरोप लगाए थे। जिसके बाद पुलिस ने आरोपीय उस्मान खान के तीन भाई और मां को पहले ही जेल भेज दिया है।
