Drishyamindia

नीरज चोपड़ा ने हजरतगंज में शर्मा की चाय पी:ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बोले- थोड़ा समोसा- मक्खन खाया, चाय का कोई जवाब नहीं; लखनऊ बहुत बदल गया

Advertisement

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने राजधानी लखनऊ पहुंचकर हजरतगंज की गलियों का लुत्फ उठाया। सुबह के समय हजरतगंज में नीरज ने मशहूर शर्मा चाय वाले की चाय का आनंद लिया और दुकान पर आए लोगों के साथ सेल्फी भी ली। नीरज चोपड़ा की इस सादगी भरी मुलाकात ने वहां मौजूद लोगों को खासा प्रभावित किया। “थोड़ा समोसा, बंद मक्खन खाया और चाय बहुत अच्छी थी” नीरज चोपड़ा ने कहा कि मैं थोड़ा सा समोसा भी खाया और बंद भी खाया दोनों बहुत अच्छा है, शर्मा जी की चाय का कोई जवाब नहीं है। वैसे तो मैं चाय पीता नहीं हूं ट्रेनिंग के दौरान तो चाय बिल्कुल प्रतिबंधित है। भारत में रहता हूं तो चाय पी लेता हूं वह भी थोड़ी सी। लखनऊ में कहां घूमेंगे इस सवाल पर नीरज चोपड़ा ने कहा घूमने का बड़ा प्लान है। लेकिन समय काफी कम है। लखनऊ का एयरपोर्ट बहुत अच्छा बन गया है और शहर भी बहुत बदल गया है। अगली बार आऊंगा तो शहर में जरूर घूमुंगा। आप लोगों ने बहुत प्यार दिया है इसके लिए धन्यवाद। लखनऊ के हजरतगंज में नीरज चोपड़ा के आने से एक खास माहौल बना और उनकी चाय के शौक ने एक और यादगार पल बना दिया। नीरज चोपड़ा, जो जैवलिन थ्रो में विश्वभर में भारत का नाम रोशन कर चुके हैं, ने लखनऊ की इस ऐतिहासिक जगह का दौरा करते हुए गंज की फिजाओं में वक्त बिताया। नीरज का अचानक यहां आना स्थानीय लोगों के लिए खुशी का मौका बना और सभी ने उनके साथ फोटो खिंचवाई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े