Drishyamindia

नेशनल महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में UP की दमदार शुरुआत:वाराणसी की पिंकी कुमारी ने किया गोल, 5-0 से आंध्र प्रदेश को हराया

Advertisement

शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम, ग्रेटर नोएडा गुरुवार से शुरू हुई 29वीं सीनियर नेशनल महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में UP की टीम ने दमदार प्रदर्शन दिखाया। टीम ने उद्घाटन मैच में ही आंध्र प्रदेश की अनुभवी टीम को 5-0 से रौंद दिया। इस मैच में अपने पास और 70वें मिनट में चौथा गोल करने वाली वाराणसी की पिंकी कुमारी की सभी ने सराहना की। उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय सचिव अरविंद मेनन रहे। उनके साथ उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के अवैतनिक महासचिव मोहम्मद शाहिद मौजूद रहे। दूसरे ही मिनट में उत्तर प्रदेश ने बना ली थी बढ़त
मैच शुरू होते ही उत्तर प्रदेश की टीम ने छोटे-छोटे पास से खेलना शुरू किया और शुरू से ही डिफेंस मूड में खेल रही आंध्र प्रदेश की खिलाड़ियों को छकाते हुए दूसरे ही मिनट में 30 गज से वर्षा ने गोल कर उत्तर प्रदेश की टीम को बढ़त दिला दी। गोल के बाद उत्तर प्रदेश की टीम और भी आक्रामक हो गई खेल के 24 मिनट में मुस्कान खान ने गोलकर उत्तर प्रदेश की बढ़त दो जीरो कर दी। पहले हाफ की खत्म होने तक स्कोर 2-0 ही रहा। दूसरे हाफ में मुस्कान और पिंकी ने दिखाया शानदार खेल
दूसरे हाफ में उत्तर प्रदेश की टीम ने आंध्रा प्रदेश के हाफ में ही ज्यादातर समय गेंद को रखा और। 63वें मिनट में 25 गज से सुष्मिता ने, 70 वें मिनट में वाराणसी की पिंकी कुमारी ने और 85वें मिनट में मुस्कान खान ने अपना दूसरा और टीम का पांचवां गोल कर टीम को जीत दिला दी। इस अवसर पर गौतम बुद्ध नगर फुटबाल एसोसिएशन के सचिव वाजिद अली, मेराज खान, अजीत सिंह, आरिफ नजमी, राना अनवर, एम एस बेग, ललित पंत, हेमन्त पनवार, धीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े