नोएडा में सेक्टर-137 स्थित डॉग पार्क में आने वाले समय में डॉग शो से लेकर अन्य गतिविधियां संचालित की जाएंगी। इसके लिए एजेंसी की जरूरत पड़ेगी। इसको देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने एजेंसी के चयन के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट-ईओआई-जारी की है। इससे पहले भी दो बार ईओआई प्राधिकरण ने निकाली थी लेकिन किसी एजेंसी का चयन नहीं सका। कुत्तों के घुमाने, नहलाने से लेकर उनके खानपान तक की व्यवस्था पार्क में होनी है। इसके अलावा कुत्तों के खेलने से संबंधित चीजों के अलावा इलाज की भी व्यवस्था होगी। लेकिन डॉग पार्क बने हुए एक साल से अधिक का समय हो चुका है लेकिन अभी तक कोई व्यवस्था नहीं है। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि ये सभी सुविधाएं देने के लिए एजेंसी का चयन किया जाना है। ईओआई में चयनित एजेंसी इस परियोजना को लेकर अपना सुझाव देगी। इसके बाद यह देखा जाएगा कि कौन-कौन सी एजेंसियों ने किस तरह से इसके संचालन के सुझाव दिए हैं। इसमें पार्क को बेहतर तरीके से चलाने के अलावा पार्किंग भी होगी। 3.85 एकड़ में किया गया विकसित, कंपनी करेगी संचालन
पार्क को 3.85 एकड़ में विकसित किया गया है। इसके निर्माण में 3.86 करोड़ रुपए खर्च किए गए है। संचालन करने वाली कंपनी इसी पार्क से अपना खर्चा निकालेगी। हालांकि उसे पार्क में विज्ञापन का राइट्स या कॉमर्शियल एक्टिविटी करने दिया जाएगा। इसके लिए मंथन किया जा रहा है। पार्क में डॉग्स के लिए ये है सुविधा तेलंगाना में है डॉग पार्क देश का पहला प्रमाणित डॉग पार्क तेलंगाना में है। ग्रेटर हैदराबाद में नगर निगम ने इसे बनवाया था। यह पार्क 1.1 करोड़ रुपए की लागत से 1.3 एकड़ क्षेत्र में बनाया गया है। हैदराबाद के पार्क में डॉग्स की चिकित्सा संबंधी सेवाओं से लेकर जिम की भी सुविधा है लेकिन अब नोएडा में जो डॉग पार्क बनाया गया है वह अपने आप में एक अनोखा पार्क है।