Drishyamindia

नोएडा में अवैध रूप से पटाखा बेचने वाले 3 गिरफ्तार:होटल के कमरे को किराए पर लेकर बनाया स्टोर, दस गुना दाम पर बेचते थे पटाखा

Advertisement

नोएडा में अवैध रूप से पटाखा बेचने वाले तीन आरोपियों को थाना सेक्टर-24 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से छह बोरा पटाखा बरामद किया है। पटाखा बेचने के लिए इन लोगों ने सेक्टर-11 के होटल में कमरा किराए पर लिया था। इसी कमरे को स्टोर रूम बनाया था। यही से पटाखा बेचे जा रहे थे। इनकी पहचान अभिनय, अमन और केशव चौधरी हुई है। ये तीनों उन सस्ती दरों पर पटाखा खरीदकर नोएडा में 1 गुना दाम पर पटाखा बेच रहे थे। बता दे नोएडा में पटाखा चलाना प्रतिबंधित है। होटल के कमरा नंबर 103 में मारा छापा डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग होटल एसएनजी एल-107 सेक्टर-11 में रुके है। ये लोग नोएडा में अवैध रूप से पटाखा बेच रहे है। पुलिस ने होटल के कमरा नंबर 103 में छापा मारा। यहां से तीनों को गिरफ्तार किया और पटाखा बरामद किए गए। पूछताछ में तीनों ने बताया कि हम लोगों ने विगत तीन से चार सालों से ये काम कर रहे है। होटल के कमरे से 10 गुना दाम पर बेचते थे पटाखा जब भी पटाखा प्रतिबंध होता है। दूसरे शहरों से सस्ती दर पर पटाखा खरीदकर लाते है और यहां 10 गुना दाम पर बेचते है। होटल में इसलिए कमरा लेते थे। ताकि किसी को शक न हो। इसके लिए होटल संचालक को भी ज्यादा पैसे देते थे। एक बार पटाखा समाप्त होने पर दोबारा इसी तरह पटाखा लाकर बेचते थे। एक आदमी हमेशा कमरे पर रहता था और दो ग्राहक ढूंढते थे। हालांकि अधिकांश ग्राहक पुराने ही होते है। पुलिस ने इनके पास से जो पटाखा बरामद किया है। उसे बेचकर 6 लाख रुपए तक ये कमाने वाले थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े