नोएडा में सड़क पार करने के लिए लोगों को परेशानी न हो इसके लिए एफओबी बनाया जाएगा। इसे बीओटी बेस पर बनाया जाएगा। यानी कंपनी इसका निर्माण करेगी। विज्ञापन के जरिए पैसा अर्न करेगी। इसके बाद प्राधिकरण को सौंप देगी। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम. ने बताया कि सेक्टर-50, 51 और सेक्टर-72 के बीच एक एफओबी बनेगा, जो 45 मीटर चौड़ी सड़क को पार करेगा। नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-143 और ग्राम-छपरौली, सेक्टर-168 के बीच दूसरा एफओबी बनाया जाएगा। तीसरा एफओबी सेक्टर-96, 97, 98, 104, 105 और गांव-हाजीपुर के बीच मुख्य मार्ग पर बनाया जाएगा। शहर में नए फुट ओवर ब्रिज बनने के बाद शहरवासियों को सहूलियत मिलेगी। उन्होंने बताया कि ये एफओबी का निर्माण बीओटी आधार पर किया जाएगा। इससे न केवल नागरिकों को सुरक्षित मार्ग मिलेगा, बल्कि प्राधिकरण को भी राजस्व प्राप्त होगा। पहले एफओबी से 8 सालों में 1.13 करोड़, दूसरे से 8 सालों में 3.35 करोड़ और तीसरे से 8 सालों में 1.23 करोड़ रुपए का राजस्व अनुमानित है। विशेष रूप से पहले एफओबी पर 45 मीटर चौड़ी सड़क पार करने की सुविधा होगी। सभी एफओबी पर दोनों तरफ लिफ्ट की सुविधा भी उपलब्ध होगी, जो बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए विशेष रूप से लाभदायक होगी।