प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर गदर को आधार बनाकर पर्सनल यूजर आईडी से रेलवे के ई टिकटों का अवैध व्यापार करने वाले आरोपी को आरपीएफ दादरी की टीम ने सोमवार को गिरफ्तार किया। सेक्टर-18 के अट्टा बाजार में एक मोबाइल की दुकान से आरोपी टिकटों की कालाबाजारी कर रहा था। आरोपी के पास से कुल 5335 यूजर आईडी जब्त की गईं। वह पर्सनल यूजर आईडी पर अवैध रूप से ई-टिकट बनाकर टिकट पर अंकित मूल्य से पांच सौ से एक हजार रुपए अधिक लेकर बेचने का कार्य कर रहा था। आरोपी के विरुद्ध रेलवे एक्ट धारा 143 में एफआईआर दर्ज की गई है। साइबर ब्रांच भुवनेश्वर से मिला इनपुट
आरपीएफ दादरी के प्रभारी निरीक्षक एसके वर्मा ने बताया कि साइबर ब्रांच भुवनेश्वर से इनपुट मिला था कि नोएडा के सेक्टर-18 में प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर गदर के माध्यम से पर्सनल यूजर आईडी से रेलवे के ई-टिकटों का अवैध व्यापार किया जा रहा है। इसके बाद आरोपी को दबोचने के लिए टीम बनाई गई। टीम ने अट्टा बाजार स्थित एक मोबाइल की दुकान पर छापा मारकर सेक्टर-44 निवासी अरबाज आलम को दबोच लिया। 28 साल अरबाज के पास से कुल 46 यात्रा टिकट बरामद हुए हैं। टिकटों की वास्तविक कीमत एक लाख रुपए के करीब बताई जा रही है। पांच राज्यों में टिकट की सप्लाई
हाई स्कूल पास अरबाज बीते एक साल से रेलवे टिकटों की दलाली कर रहा है। उसके द्वारा बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों में ऑनलाइन वॉट्सऐप के जरिए टिकट सप्लाई किया जा रहा था। यह काम आरोपी बीते एक साल से कर रहा था। अभी तक उसने करीब 20 लाख रुपए की कीमत के हजारों टिकट प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर से बनाए और बेचे हैं। फॉरेंसिक लैब भेजा गया मोबाइल
अरबाज के अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपी के मोबाइल को आरपीएफ की टीम ने कब्जे में ले लिया है। आशंका जताई जा रही कि टिकटों की कालाबाजारी से संबंधित कई अहम जानकारी आरोपी के मोबाइल में है। मोबाइल को टीम जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजेगी।
नोएडा में रेलवे की ई टिकट कालाबाजारी का आरोपी गिरफ्तार:5335 यूजर आईडी को जब्त किया , 46 यात्रा टिकट बरामद, गदर साफ्टवेयर से बनाए टिकट

Advertisement
मध्य प्रदेश न्यूज़

परीक्षा के दौरान छात्रा को प्रसव पीड़ा, बेटे को दिया जन्म
Drishyamindia

बगही पुल के पास टेंपो पलटा किसान की मौत, 6 लोग घायल
Drishyamindia