सोनभद्र के अनपरा थाना क्षेत्र के कुलडोमरी में बीती रात शराब के नशे में पति ने अपनी पत्नी को लाठी-डंडे से पीटकर मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए दुद्धी भेज दिया। जानकारी के अनुसार, अनपरा थाना क्षेत्र के कुलडोमरी गांव के लुत्तीझरिया टोले में सोमवार को सोनमति पत्नी विनोद बैगा (35) की अपने ही घर में खून से लथपथ शव देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना सोमवार की दोपहर बाद पुलिस को दी। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और आगे की विधिक कार्रवाई की। आरोपी की तलाश जारी
अनपरा थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पति औऱ पत्नी दोनों देर रात साथ में बैठकर शराब पीए और देर रात किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया था। विवाद के दौरान दोनों में मारपीट हुई। इस दौरान पति ने पत्नी की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी और आरोपी पति विनोद बैगा मौके से फरार हो गया। अगले दिन जब परिजनों ने खून से लथपथ महिला को देखा तो दोपहर में पुलिस को फोन किया। सूचना पर मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए दुद्धी भेज दिया। परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी पति की तलाश की जा रही है।
