Drishyamindia

‘पत्नी करती है जासूसी, रास्ते में खींचती है फोटो’:प्रयागराज यूनिवर्सिटी के JE ने बीवी पर दर्ज कराया केस, वेबसाइट पर फोटो डाल बदनाम करने के आरोप

Advertisement

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में अवर अभियंता विद्युत के पद पर तैनात एक शख्स ने अपनी पत्नी और साले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पति-पति के बीच शादी के बाद मनमुटाव हुआ और मामला अदालत में है। ऐसे में अवर अभियंता का कहना है कि पत्नी उसे मानसिक और शरीरिक रूप से परेशान कर रही है। यूनिवर्सिटी की मेल आईडी, अधिकारिक वेबसाइट पर गलत शिकायतें, फोटो आदि डाल देती है।
चोरी छिपे रास्ता चलते उसकी फोटो खींची जाती है, पर्सनल फोटो ऑफिस के मेल और अन्य जगहों पर भेज दी जाती है जिससे वह मानसिक रूप से परेशान है। अवर अभियंता ने पुलिस को मेल की कॉपी, फोटो, स्क्रीन शॉट और अन्य साक्ष्य सौंपे हैं। करेली के रहने वाले मो. फैजान की शादी रसूलपुर थाना करेली की रहने वाली फरिया अहमद से हुई है। शादी के बाद दोनों के विवाद और और मामला न्यायालय में चला गया। अब दोनों अलग रहते हैं। मो. फैजान का आरोप है कि पत्नी फरिया और साले सिराज अहमद उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। उसे मानसिक तनाव और शरीरिक परेशानी दे रहे हैं। अनर्गल आरोप लगाकर यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी शिकायत की जाती है। निजी तस्वीर वायरल कर रहे हैं।
आरोपियों के इस कृत्य से सरकारी काम में बाधा उत्पन्न होती है। रास्तें में छिपकर उसकी फोटो खींची जाती है। अभियंता का कहना है कि पुलिस से शिकायत की गई तो पुलिस ने दोनों पक्षों को बैठा कर बात कराई लेकिन पत्नी ने ऐसी हरकत नहीं छोड़ी। उसका कहना है कि ऐसा करने की वजह से किसी दिन बड़ी घटना हो सकती है। पुलिस कमिश्नर के यहां तहरीर देने के बाद कर्नलगंज थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े