Drishyamindia

पत्नी मेरी जासूसी कर रही है…मुझे प्रताड़ित करती है:प्रयागराज में बिजली विभाग के जेई ने दर्ज करवाया मामला, शादी के बाद से रह रहे अलग

Advertisement

प्रयागराज में जेई (अवर अभियंता) ने पत्नी पर जासूसी करने का मामला दर्ज करवाया है। कहा- पत्नी और साले हमें प्रताड़ित कर रहे हैं। रास्ते में चोरी-छिपे फोटो खींचकर ऑफिस के मेल और सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं। यूनिवर्सिटी की मेल ID, आधिकारिक वेबसाइट पर गलत शिकायतें और फोटो आदि डाल देती हैं। पत्नी मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान कर रही है। मामला कर्नलगंज कोतवाली थाना क्षेत्र का है। करेली के रहने वाले मो. फैजान इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में अवर अभियंता (JE) विद्युत के पद पर तैनात हैं। पति-पत्नी के बीच शादी के बाद मनमुटाव हो गया। कोर्ट में मामला चल रहा है। JE ने पुलिस को मेल की कॉपी, फोटो, स्क्रीन शॉट और अन्य सबूत सौंपे हैं। पति-पत्नी अब अलग रह रहे हैं
मो. फैजान की शादी रसूलपुर थाना करेली की रहने वाली फरिया से हुई है। शादी के बाद दोनों के बीच विवाद हो गया। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। दोनों अलग-अलग रहते हैं। फैजान का आरोप है कि पत्नी फरिया और साले सिराज अहमद उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। उसे मानसिक तनाव और शारीरिक परेशानी दे रहे हैं। अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। कर्नलगंज पुलिस जांच में जुटी
फैजान का कहना है कि पत्नी और साले की वजह से सरकारी काम में बाधा होती है। पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने दोनों पक्षों को बैठा कर बात कराई, लेकिन पत्नी ने ऐसी हरकत नहीं छोड़ी। फैजान का कहना है कि ऐसा करने की वजह से किसी दिन बड़ी घटना हो सकती है। पुलिस कमिश्नर के यहां तहरीर देने के बाद सोमवार देर शाम कर्नलगंज थाने में केस दर्ज करवाया है। DCP सिटी अभिषेक भारती का कहना है कि पति और परिवार वालों की शिकायत पर केस दर्ज किया है। पति-पत्नी अलग रहते हैं। विवाद का निपटारा होने तक एक-दूसरे को परेशान नहीं करना चाहिए। पुलिस दोनों से पूछताछ कर कार्रवाई करेगी। ——————— ये खबर भी पढ़िए- मोहित दर्द से चीखता रहा, पुलिसकर्मी देखते रहे, जेल में बंद युवक बोला- रात में 5 बार लॉकअप से खींचकर ले गए थे ‘मोहित पांडेय को जब पुलिस ले आई तो वह आराम से बैठा था, फिर लेट गया। उस वक्त लॉकअप में 8 लोग थे। थोड़ी देर बाद मोहित अचानक चीखने लगा। पूछा तो बताया कि सीने में दर्द हो रहा है। पुलिसकर्मी बाहर से देख रहे थे, लेकिन कोई भी अंदर नहीं आया।’ ‘उसने हेल्प मांगी तो पुलिसवाले गाली देने लगे। बाद में कुछ समय के लिए मोहित को खींचकर बाहर ले गए, फिर लॉकअप में धकेल दिया। वह गिरा और अचेत हो गया, उसकी हालत बिगड़ चुकी थी। थोड़ी देर में उसकी मौत हो गई। यह कहना है मोहित के साथ लॉकअप में कैद एक युवक का…। उसने बताया कि पुलिसवाले रात में मोहित को लॉकअप से 4 से 5 बार खींचकर ले गए। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े