फिरोजाबाद में थाना नगला खंगर क्षेत्र में चूरन बेचकर घर जा रहे मोपेड सवार को मैक्स पिकअप चालक ने रौंद दिया। हादसे में मोपेड सवार की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव सरनामपुर निवासी 45 वर्षीय वकील गांव में चूरन बेचने के लिए फेरी लगाने का काम करते थे। वह घर से चूरन बेचने के लिए निकले थे। भदान रेलवे स्टेशन के समीप चूरन बेचकर घर वापस लौट रहे थे। तभी तेज रफ्तार से आ रहे मैक्स पिकअप चालक ने मोपेड में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वे सड़क पर जा गिरे। उनका सिर जमीन पर जा लगा और गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पुलिस पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर नगला खंगर का कहना है कि मैक्स की टक्कर लगने से मोपेड सवार की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
