Drishyamindia

प्रतापगढ़ में निकली प्रभु श्री राम की बारात:52 फीट ऊंचा हाइड्रोलिक मंच सजाया गया, भरत चौक में होगी शादी

Advertisement

प्रतापगढ़ में मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीराम की बारात धूमधाम से निकली, जिससे पूरा शहर उमड़ पड़ा। बारात में शामिल लोग डीजे की धुनों पर झूमते नजर आए, जबकि बैंड पार्टी, घोड़े और रथ बारात की शोभा बढ़ा रहे थे। इस बारात का मुख्य आकर्षण राम-जानकी का विवाह था, जिसका मंचन 52 फीट ऊंचे हाइड्रोलिक मंच पर होगा। यह मंच खास तौर पर श्रीरामलीला समिति द्वारा तैयार किया गया है। राम-जानकी के विवाह का मंचन सोमवार रात भरत चौक पर आयोजित होगा, जिसके लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है। राम बारात गोपाल मंदिर से शुरू होकर भरत चौक, चिलबिला और महुली होते हुए पूरे शहर में भ्रमण करेगी। इस मौके पर दूल्हा राम जी के साथ उनके सहबाला लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, महर्षि और देवताओं के साथ नागरिक बाराती भी शामिल होंगे। आसपास के क्षेत्र में चर्चा
इस भव्य आयोजन के दौरान बारातियों में खुशी और उत्साह का माहौल देखा गया। आयोजनकर्ताओं ने इस शोभा यात्रा को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, जिससे यह बारात पूरे जिले और आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बन गई। स्थानीय प्रशासन भी इस आयोजन को भव्यता देने में सक्रिय रहा, ताकि श्रद्धालुओं को एक यादगार अनुभव मिल सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े