विद्या भारती (पूर्वी यूपी) की ओर से 35वें खेल कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन सोमवार को मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में हुआ। यहां 49 जनपदों के करीब 660 प्रतिभागी हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। यहां मुख्य अतिथि के रूप में खेल एवं युवा कल्याण विभाग गिरीश चंद्र यादव रहे। उन्होंने कहा कि विद्या भारती के द्वारा न केवल संस्कारवान विशिष्ट शिक्षा दी जाती है बल्कि छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए खेल जगत में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर में उनके द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन के माध्यम से प्रदेश एवं देश का नाम रोशन हो रहा है। विशिष्ट अतिथि विद्या भारती के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिब्यकांत शुक्ल ने कहा कि कहा कि आज विद्या भारती के पढ़े हुए छात्र-छात्राएं देश में ही नहीं बल्कि विश्व के श्रेष्टतम् पदों में पदासीन होकर अपने दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन कर रहे हैं। अध्यक्षता कर रहे सांसद प्रवीण कुमार पटेल ने छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया। आठ तरह की आयोजित हुई प्रतियोगिताएं कार्यक्रम में ज्वाला देवी सिविल लाइन के छात्र-छात्राओं द्वारा दिव्य एवं भव्य सांस्कृतिक झांकी प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का संचालन ज्वाला देवी विद्या मंदिर इंटर काॅलेज सिविल लाइंस कि छात्राएं आयुषी सिंह, श्रेया पाण्डेय, विशाखा द्विवेदी, मिनाक्षी मिश्रा एवं अंशिका पांडेय द्वारा किया गया। हस्तरचित भगवान राम के चित्र को विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार ने अतिथियों का स्वागत किया। सम्पूर्ण स्टेडियम दर्शकों से भरा हुआ था जो कि प्रतिभागियों का ताली बजाकर उत्साह वर्धन कर रहे थे । इस दौरान क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री राम मनोहर, कंचन सिंह, चिंतामणि सिंह, विजय उपाध्याय, गोपाल तिवारी, बांके बिहारी पांडेय, युगल किशोर मिश्र, अजय मिश्रा, इन्द्रजीत त्रिपाठी, दिनेश दुबे आदि रहे। खेल की दृष्टि से आज दौड़ की कुल आठ विधाएं सम्पन्न हुई ।
प्रयागराज में 35वें क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का श्रीगणेश:विद्या भारती की ओर से चल रहा आयोजन, खेल एवं युवा मंत्री ने प्रतिभागियों का बढ़ाया हौसला
