प्रयागराज पुलिस ने 5 शातिर लुटेरों को अरेस्ट किया है। पकड़े गए बदमाश मोबाइल छीनने में माहिर थे। रेलवे स्टेशन, बस अड्डे आदि के आसपास जाने वाली रोड पर खड़े होकर वारदात को अंजाम देते थे। बदमाशों के पास से 41 चोरी के मोबाइल (अनुमानित कीमत 6 लाख रुपये) और 14,600 रुपये नकद बरामद हुए हैं। यमुनापार इलाके में मोबाइल लूट, छिनैती की घटनाएं लगातार हो रही थीं। इसी के बाद मेजा थाने की पुलिस और एसओजी यमुना नगर की संयुक्त टीम लगाई गईं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की फोटो मिलीं। फिर पहचान कर पकड़ा गया।
सोमवार को नवोदय विद्यालय मोड़ के पास शिवकुमार पुत्र कुवंर बहादुर सिंह निवासी कोल्हेपुर मेजा, सुभाष कुमार यादव पुत्र शारदा प्रसाद निवासी परमान्दपुर रिखीपुर हंडिया, वाल्मीकी पुत्र कुल्लू निवासी हरिजन बस्ती दारागंज, हसनैन पुत्र मो. जाहिद उर्फ मकबूल निवासी अकोड़ा कौंधियारा और अजय आदिवासी पुत्र रघ्घू आदिवासी निवासी मइयन थाना वैराड जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया गया। डीसीपी विवेक यादव के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के बदमाश हैं। इन बदमाशों के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। यह बदमाश यात्रियों को टार्गेट करते थे। उनका मोबाइल छीन कर भाग जाते थे। कुछ दिन बाद मोबाइल को कम रेट पर बेच देते हैं।
