फिरोजाबाद में गुरुवार को गर्भवती महिला की प्रसव के उपरांत मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। हंगामा होते देख डाक्टर मौके से फरार हो गए। वहीं, पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतका की डेढ़ साल पहले शादी हुई थी। मैनपुरी के बरनाहल निवासी 20 वर्षीय वंदना की शादी डेढ़ साल पहले फिरोजाबाद के प्रताप नगर सेलई निवासी रूपेश के साथ हुई थी। शादी के बाद पहली बार गर्भवती हुई वंदना को प्रसव के लिए परिजन तीन दिन पहले थाना रसूलपुर क्षेत्र के सिटी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां उसे भर्ती कराया गया। प्रसव होने के बाद महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया लेकिन उसके बाद से ही उसकी तबियत बिगड़ गई। गुरुवार को अधिक खून बह जाने के कारण महिला की मौत हो गई। इसकी जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा होता देख पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन जब तक डाक्टर मौके से फरार हो गए। हंगामा कर रहे परिजनों को पुलिस ने समझा बुझाकर शांत कराया। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। परिजनों का कहना है कि डाक्टरों की लापरवाही की वजह से वंदना की जान गई है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
