Drishyamindia

फतेहपुर में दो एसआई लाइन हाजिर:जांच में लापरवाही बरतने पर एसपी ने की कार्रवाई, क्राइम मीटिंग में की गई थी समीक्षा

Advertisement

फतेहपुर जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने प्रभावी कदम उठाए हैं। जिला चार्ज संभालने के बाद उन्होंने बड़ी संख्या में उपनिरीक्षकों और सिपाहियों के तबादले किए। इसके बाद, थाना और पुलिस चौकी में कई सालों से मौजूद उपनिरीक्षकों की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी एक पत्र के अनुसार, मलवां थाना में तैनात उपनिरीक्षक संजय सिंह पर कई बार विवेचना में लापरवाही बरतने का आरोप लगा था। पीड़ितों की लगातार शिकायतों के बाद और चेतावनियों का कोई असर न होने पर एसपी ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया। अपराध नियंत्रण की उम्मीद
इसी क्रम में, 3 अक्टूबर को मलवां थाना के उपनिरीक्षक कप्तान सिंह भी विवेचना में ढिलाई बरतने के मामले में संलिप्त पाए गए। एसपी द्वारा क्राइम मीटिंग में की गई समीक्षा के बाद उन्हें भी लाइन हाजिर किया गया, जब उनके कार्य में कोई सुधार नहीं देखा गया। एसपी के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई विवेचना में लापरवाही के चलते की गई है। पुलिस अधीक्षक ने अभी एक महीने पहले जिले का चार्ज लिया है, और उनकी सख्त कार्रवाई से अपराध नियंत्रण में सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े