फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के नैतिक ढाबा के पास खागा मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। देर रात को खागा मार्ग पर नैतिक ढाबा के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें एक बाइक पर सवार अजय (40) पुत्र मुरली प्रजापति निवासी मटिया फतेहपुर कबरा घायल हो गए, जबकि दूसरी बाइक पर सवार सोनू सिंह (28) पुत्र बसंत लाल निवासी लिहई व आर्दश (19) पुत्र सुधीर निवासी चांदेराई कौशांबी घायल हो गए। दोनों बाइक सवारों ने नहीं पहने हेलमेट
पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को सरकारी अस्पताल धाता ले गई। वहां मौजूद डॉक्टरों ने घायल अजय कुमार पुत्र मुरली प्रसाद प्रजापति को मृत घोषित कर दिया। मृतक के एक लड़की और वह प्राइवेट कंपनी में नौकरी करके अपना जीवन यापन करता था। इसके बाद दोनों गंभीर रूप घायलों को मंझनपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनका उपचार जारी है। धाता थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिवार जनों को सुचना देते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दोनों बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहने था।
