फतेहपुर जिले में नवरात्रि के पांचवे दिन भक्तों ने मां स्कंदमाता के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। मंदिरों और विभिन्न दुर्गा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। घरों में भी महिलाओं और पुरुषों ने व्रत रखकर कुंवारी कन्याओं का भोज कराया, जिससे पर्व की धार्मिकता और बढ़ गई। दुर्गा पंडालों में मां की भव्य झांकी देखने के लिए भक्तों की उमड़ती भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए। शाम होते ही भक्त घरों से निकलकर दुर्गा पंडालों में गए और देर रात तक मां के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण करते रहे। जयराम नगर चौराहा पर सभासद आशु सिंह और पवन सिंह गौर ने स्कूल के बच्चों और शिक्षकों के साथ मिलकर माता रानी की आरती की और प्रसाद का वितरण किया। इस मोहल्ले में नव दुर्गा नवदीप कमेटी ने भव्य पंडाल सजाया है। अध्यक्ष अभिषेक यादव ने बताया कि कमेटी पिछले 15 सालों से भव्य पंडाल सजाने का कार्य कर रही है। हर साल किया जाता है आयोजन
उपाध्यक्ष सचिन श्रीवास्तव और अन्य सदस्यों के सहयोग से हर साल यह आयोजन सफलतापूर्वक होता है। पुलिस लाइन जयराम नगर के पास सजे मां के दरबार में महिलाएं भक्ति गीत गाते और नाचते हुए नजर आईं। वहीं, राधा नगर खम्बापुर में भी कई श्रद्धालु देवी की सेवा में जुटे हैं। माता का भव्य श्रृंगार किया गया
मलाका गांव में भी देवी पंडाल सजाकर माता रानी का भव्य श्रंगार किया गया है, जहां प्रसाद का वितरण अलग-अलग लाइनों में किया जाता है। जिले में बढ़ती भीड़ को देखते हुए एसडीएम और सीओ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने में लगे रहे, जिससे भक्तों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। फोटो में देखिए माता के आकर्षक रूप की झलक:
