ललितपुर जिले में फसल काटने से इनकार करने पर दबंगों ने घर में घुसकर बुजुर्गों और महिलाओं के साथ मारपीट की। जिससे तीन महिलाओं समेत 6 लोग घायल हो गए। थाने में शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। जिससे परेशान होकर पीड़ित लोग रात में ललितपुर पहुंचे। घंटाघर पर धरने पर बैठ गए। पुलिसकर्मियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें धरना खत्म करवाया। थाना नाराहट के ग्राम कलौथरा के रहने वाले 70 वर्षीय घनश्याम, संतोष, बृजलाल और मोहित ने बताया कि रविवार की रात वे घर में बैठे थे। तभी गांव के ही नरेन्द्र सिंह, साहिल सिंह और अंकित सिंह उनके घर आए और उनसे सोयाबीन की फसल काटने को कहा। जब उन्होंने दो दिन बाद फसल काटने की बात कही तो दबंगों ने नाराज होकर मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों पर धमकाने का लगाया आरोप घर के अंदर से 70 वर्षीय गेंदाबाई, कमलेश और केसरबाई उन्हें बचाने आई। तो उनके साथ भी मारपीट की गई। जिससे वे सभी घायल हो गए। इसके बाद दबंग धमकी देते हुए वहां से भाग गए। पीड़ित जब थाने गए तो वहां उनकी बात नहीं सुनी गई। जिससे मजबूर होकर वे सभी घायल ट्रैक्टर लेकर ललितपुर पहुंचे और घंटाघर पर धरने पर बैठ गए। सदर चौकी इंचार्ज अनुराग शर्मा ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद पीड़ित धरना खत्म कर थाने चले गए। पीड़ितों ने बताया कि दबंग लोग उन्हें बार-बार धमकाते रहते हैं।
