Drishyamindia

फांसी के फंदे से लटकता मिला नवविवाहिता का शव:दो माह पहले ही हुई थी शादी, पुलिस ने मामले की जांच की शुरू

Advertisement

हरदोई के कुरसठ कस्बे में एक नवविवाहिता का शव फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिला है। मृतका की शादी महज दो महीने पहले हुई थी, जिससे परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। माधौगंज थाना क्षेत्र के कुरसठ कस्बे के गौरी नगर मोहल्ले में यह दुखद घटना सामने आई है। स्थानीय निवासी अतुल, जो एक बढ़ई है, की शादी 11 जुलाई को उन्नाव जनपद के बेहटा मुजाबर थाना क्षेत्र के अवस्थीखेड़ा मजरा गढ़ा निवासी 22 वर्षीय मोनी उर्फ गौरी के साथ हुई थी। अतुल का भाई इस समय बीमार है और कानपुर के एक नर्सिंग होम में भर्ती है, जहां अतुल अपने पिता चंद्र मोहन के साथ देखभाल कर रहा था। घर में उस समय केवल गौरी, उसकी सास मीना और देवर मृदुल मौजूद थे। गौरी ने साड़ी का फंदा बनाकर घर के अंदर खुदकुशी कर ली। जब सास मीना ने देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष केके यादव ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर जांच की है। पंचनामा नायब तहसीलदार देशराज भारती की मौजूदगी में भरा गया है। पुलिस अब मामले की गहनता से जांच कर रही है और अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है। इस घटना ने पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल बना दिया है और स्थानीय लोग अब इसके कारणों को जानने के लिए चिंतित हैं। परिवार की स्थिति को देखते हुए, सभी का ध्यान गौरी के आत्महत्या के पीछे के कारणों की ओर है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े