Drishyamindia

फाटक खुलते ही वाहन सवारों ने लगाया जाम:औरैया में 6 ट्रेनों को आउटर पर रोकना पड़ा, जाम से जूझ रहे लोग

Advertisement

दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर सोमवार की शाम लगभग पौने 5 बजे 13-बी फाटक पर एक गंभीर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। फाटक गेटमैन द्वारा फाटक खोले जाने के बाद मोटरसाइकिल, साइकिल और बड़े वाहनों ने उल्टी-सीधी गाड़ियां लगाकर जाम लगा दिया। जाम इतना गंभीर था कि साइकिल और बाइक सवारों को भी निकलने में मुश्किल हो रही थी। जाम की सूचना स्टेशन मास्टर ने आरपीएफ और सिविल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सिविल पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने में जुट गई। हालांकि, जाम के कारण फाटक बंद नहीं हो सका, जिससे कानपुर से इटावा की ओर जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस, बरौनी एक्सप्रेस, और इटावा से कानपुर की ओर जा रही महाबोधि एक्सप्रेस, दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, गुहावटी एक्सप्रेस को आउटर पर 10-10 मिनट के लिए रोकना पड़ा। जाम की स्थिति बनी रही
सिविल पुलिस ने लगभग 20 मिनट बाद, 5:05 बजे फाटक बंद कराया, जिससे ट्रेनों को अपने गंतव्य की ओर रवाना किया जा सका। समाचार लिखे जाने तक, 13-बी फाटक पर जाम की स्थिति बनी हुई थी, जो यात्रियों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े