मुख्यमंत्री ग्रीन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट योजना (सीएम ग्रिड) में चयनित दूसरे स्मार्ट रोड का दोपहर एक बजे मेयर और भाजपा पदाधिकारियों ने भूमि पूजन कर शुभारंभ किया। नालबंद चौराहा से रसूलपुर थाने तक 1240 मीटर लंबा स्मार्ट रोड बनाने का कार्य जनवरी 2026 तक पूरा हो सकेगा। करीब 19 करोड़ की लागत से विकास कार्य शुरू होगा। राज्य स्मार्ट सिटी मिशन के तहत सुभाष तिराहा से रेलवे स्टेशन तक पहला स्मार्ट रोड बन कर कुछ महीने पहले तैयार हुआ था। अब सीएम ग्रिड योजना में चयनित दूसरे स्मार्ट रोड का निर्माण कराया जाएगा। मेयर कामिनी राठौर ने बताया कि नालबंद चौराहा से रसूलपुर थाने तक मुख्य मार्ग को पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्ग के रूप में विकसित किया जाएगा। मेरठ की कार्यदायी संस्था प्रीति बिल्डकान प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 1240 मीटर लंबा स्मार्ट रोड तैयार कराया जाएगा। इस कार्य पर 18.80 करोड़ की धनराशि खर्च की जाएगी। इसमें बिजली की लाइनों को पूरी तरह भूमिगत किया जाएगा। मुख्य मार्ग से खंभे व ट्रांसफारमर भी शिफ्ट किए जाएंगे, जिससे मार्ग काफी चौड़ा व सुंदर नजर आएगा। राहगीरों की सुविधा के लिए दोनों तरफ चौड़ा फुटपाथ बनेगा। आवागमन में होगी सुविधा
मुख्य मार्ग को रोशन करने के लिए आकर्षक डिजाइन की स्ट्रीट लाइट व सुंदरीकरण का कार्य कराया जाएगा, जिससे लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। उन्होंने कार्यदायी संस्था को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। मुख्य अभियंता मनीष कुमार को मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटवाने के साथ कार्य का नियमित रूप से निरीक्षण करने को कहा। मौके पर भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, श्रीनिवास शर्मा, शिवमोहन श्रोतिय, राजेंद्र बौहरे, आनंद अग्रवाल, अनिल भारद्वाज, उदय प्रताप सिंह, विकास राजपूत सहित पार्षद व नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।
