Drishyamindia

बरेली में कल से डायवर्जन, संभालकर निकलें:यातायात व्यवस्था को लेकर प्रमुख बाजारों में ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगाई, एसपी ट्रैफिक ने कहा- भारी वाहन शहर में प्रतिबंधित रहेंगे

Advertisement

दीपावली पर बाजारों की भीड़ को देखते हुए शहर में 4 दिन तक रूट डायवर्जन लागू किया गया है। एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अजमल खान ने बताया कि यह डायवर्सन 29 अक्टूबर से शुरू होकर 1 नवंबर तक रहेगा। धनतेरस से दीपावली तक दोपहर 2 बजे से रात 1 बजे तक वाहन शहर में प्रतिबंधित रहेंगे। मार्केट क्षेत्रों में ई-रिक्शा और चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस ने बाजारों में जाम से बचने और लोगों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि बाजारों व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में वाहन ले जाने से बचें। यह है डायवर्जन प्लान तीन और चार पहिया वाहनों पर प्रतिबंधित मार्ग पार्किंग व्यवस्था बाजारों में आने वाले लोगों के लिए जीआईसी कॉलेज ग्राउंड और विशप इंटर कॉलेज ग्राउंड में पार्किंग की व्यवस्था की गई है, ताकि सड़क पर जाम की स्थिति से बचा जा सके। 31 अक्टूबर तक लागू रहेगी। दोपहर 2 बजे से रात एक बजे तक के रूट डायवर्जन में सहयोग देने की अपील की गई है। एक नवंबर को डायवर्जन बढ़ाया जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े